
औरंगाबाद। कासमा थाना की पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में 90 लीटर देसी शराब के साथ दो बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड़ पर वाहन जांच की जा रही थी की इसी क्रम दो दो बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वे दोनों पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगें जिन्हें पुलिस ने पिछा कर धर दबोचा। इसके बाद उनकी तालाशी ली गयी तो दोनों के पास 45-45 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। पूछ ताछ करने पर राहुल कुमार ने खुद को रफीगंज थाना क्षेत्र के कर्मा मसूद गांव निवासी बताया हैं, वहीं प्रविन कुमार ने गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गांव निवासी बताया है। इनके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वहीं इनके पास से दो बाइक जब्त की गई है जिसमें एक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 26 एम 1559 एवं दूसरे का बीआर 0 पी 1714 है।