
औरंगाबाद। दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर सोमवार को सिमरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने समिति के आयोजकों से दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने तथा कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करने का अपील की।
कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे दूसरे लोगों को परेशानी हो। असामाजिक तत्व व अपराधियों के सक्रिय रहने की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके अलावा चुनाव में अफवाह व दहशत फैलाने वालों की भी जानकारी दें। सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी।