
औरंगाबाद। सिमारा बाजार में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक युवक गया जेल। यह मामला सिमारा थाने का हैं, जहां युवक के हंगामे की सूचना पाकर उस जगह पहुंची पुलिस ने मामला को सत्य पाया और युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जिसके उपर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस लगातार जांच अभियान चला रहीं है। इसी सिलसिले में सूचना प्राप्त हुयी की उस बाजार में एक युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा है जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वहीं उसके स्वास्थ जांच में शराब पीने की पुष्टी की गयी। युवक की पहचान मुफसील थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में की गयी है। इसके बाद उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।