
औरंगाबाद। ढिबरा थाना की पुलिस द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में बेढ़ना नहर पुल से शराब के नशे में दो व्यक्ती को पुलिस के साथ बहस एवं हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जानकरी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि रात्रि गस्ती में गयी पुलिस उस जगह पर वाहन जांच कर रहीं थी की इसी क्रम में दो व्यक्ती को रोककर पूछ ताछ की गयी तो वे दोनों शराब के नशे में घूत थे। पूछ ताछ की बात पर दोनों भड़क गये और पुलिस के साथ बहस और हंगामा करने लगे जिन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वहीं उनका स्वास्थ जांच में शराब पीने की पुष्टि की गयी जिनके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उन दोनों की पहचान सुकन बिगहा गांव निवासी राजेंद्र यादव एवं अनिल कुमार यादव के रूप में की गयी है।