
– डी.के यादव
गया। कोंच थाना परिसर में छठ एवं दिपावली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने किया। बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ एवं दीपावली पर्व को शांति ढंग से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस और मजिस्ट्रेट को दें। वही हर घाटो पर जैसे कोंच, सिमरहुआ, काबर, खटनही, सिंदुआरी, नीमनाही टांड़, पड़रावां, चबुरा, डबुर वैसे जगहों में छठ पर्व को लेकर घाटों पर कमेटी लोग के तरफ से तैराकों की प्रतिनियुक्ति करने के लिए अंचलाधिकारी ने बताया। वहीं , अनुमंडल पुलिस निरीक्षक ने बताया कि हर जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी और आने जाने की रास्ता बनाने के लिए लोगों को कहा। असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न करने पर कानूनी कारवाई की जाएगी। इसके अलावे छठ घाट के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों से लिया। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस निरीक्षक जनार्दन शर्मा की मौजूदगी में बैठक हुई जिसमें अदइ पंचायत के सरपंच राजू सिंह, केर पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया शशि कुमार, काबर पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया पति अवधेश दास, समाजसेवी उदय तिवारी, पूर्व पंचायत समिति मोहन यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार, अजय यादव,डबुर पंचायत के छठ पूजा समिति के अध्यक्ष शीतल दास, श्याम सुंदर यादव, जदयू कार्यकर्ता राजु वर्मा, रामचंद्र यादव, रविरंजन कुमार वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।