विविध

कोंच के राम शर्मा फ़िल्म जगत में मचा रहे हैं धूम

             डी.के यादव

गया। भोजपुरी फ़िल्म जगत का नया उभरता सितारा है, कोंच प्रखंड क्षेत्र के गौरी बिगहा का राम शर्मा, जिन्होंने अपनी अदाकारी से भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी पहचान बना ली है‌ और अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहा है। आपको बता दूं कि राम शर्मा एक छोटे से गाँव का रहने वाला है। गया जिले के कोंच प्रखंड अंतर्गत कोराप पंचायत के गौरी बिगहा गांव के स्व. यमुना सिंह के पुत्र हैं। राम शर्मा अपनी पढ़ाई वर्ग 5 तक प्राथमिक विद्यालय गौरी बिगहा, उसके बाद गया के जिला स्कूल में 10 वीं की पढ़ाई कर नई दिल्ली के हिन्दू कॉलेज से एम.ए तक योग्यता हासिल की है। वे बचपन से ही अभिनय में रुचि रखने वाले राम शर्मा एक अच्छे व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं। छोटे से गाँव से निकल कर राम शर्मा आज भोजपुरी फ़िल्म जगत का चमचमाता हुआ सितारा है। आने वाले होली के मौके पर राम शर्मा की फिल्म हमार स्वाभिमान इंडिया और नेपाल में रिलीज होगा। फ़िल्म हमार स्वाभिमान के प्रोड्यूसर राम शर्मा डायरेक्टर चंद्रभूषण मनी और म्यूजिक कंपनी के ऑनर राम शर्मा हैं। हाल ही में हमार स्वाभिमान शूटिंग से लौटे राम शर्मा ने ‘नवबिहार टाइम्स’ के संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि फिलहाल वो मुम्बई में ही भोजपुरी फ़िल्म संबंधित कई प्रोजेक्टों पर कार्य कर रही है अब बहुत जल्द ही उनकी अगली फ़िल्म आने वाली है। उन्होंने बताया कि मेरे खेसारी लाल यादव , दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पवन सिंह , गुंजन सिंह , रितेश पांडेय , राकेश मिश्रा , संजय दत्त , गोविंदा सहित अन्य कलाकार मेरे फ़िल्म और प्रोडक्शन में कार्य करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल 35 अल्बम रिलीज़ होने के लिए तैयार है। दर्शकों के आपार आशीर्वाद और प्यार से प्रेरित होकर उनकी फिल्म हमार स्वाभिमान बनाई गई है जो दर्शकों के दिल को छूने वाली पारिवारिक फ़िल्म है। उन्होंने आगे बताया कि इस दिवाली छठ पूजा के अवसर पर एक बड़े यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर ‘पिपरा के पात पे उगले सुरुज देव’, चली छठ घाट , दूल्हा करिया आदि शामिल हैं। इस चैनल के ऑनर एन.आर.आई राम शर्मा हैं। चैनल का नाम ‘सुगंधा म्यूजिक इंडिया’ है। अपने दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य है कि छोटे गाँव कस्बे का जो कलाकार हैं उनको अपने चैनल पर लाकर बड़े परदे से आगे बढ़ाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer