
औरंगाबाद। शराब पीकर हंगामा कर पिता को पुत्र ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया। यह मामला मुफसील थाना क्षेत्र के अमर बिगहा का जहां एक पिता की हरकतों से तंग आकर पुत्र ने पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद आरोपी की स्वास्थ जांच की गयी जिसमें शराब पीने की पुष्टी की गयी है। उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अमर बिगहा गांव निवासी नागेन्द्र सिंह शराब के नशे में घूत हंगामा करता था जिसकी हरकतों से तंग आकर पुत्र ने उसे पकड़ कर थाना लाया और उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया जिसे जांच के उपरांत नशे में पाया गया। वहीं उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।