
औरंगाबाद। शराब में लिप्त दो लोग को जम्होर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दो अलग-अलग घटनाओं में शराब में लिप्त दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जहां जोकहरी गांव निवासी 40 वर्षीय रणविजय सिंह के बारे में ग्रामिणों द्वारा सूचना मिली की वह शराब पीकर हंगामा कर रहा हैं जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले को सत्य पाया और नशे में धूत आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। स्वास्थ जांच में शराब पीने की पुष्टि की गयी हैं। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि 12 अक्टूबर 2021 को गुप्त सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने जम्होर बाजार निवासी बिट्टू कुमार के पास से शराब जब्त की थी जबकि कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में रविवार को सूचना के आलोक में पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।