
डी.के यादव
गया। कोंच थाना क्षेत्र के बिजहारा गांव से छोटू कुमार यादव के द्वारा अपहरण के मामले को लेकर कोंच थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी जिसे पुलिस बल के सहयोग से बरामद कर लिया गया है। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कोंच थाना कांड संख्या 347/21 अपहृता मनीता कुमारी को मानिकपुर थाना क्षेत्र से कोंच पुलिस ने मानिकपुर थाना के पुलिस बल के सहयोग से एस आई मनोज कुमार ने पुलिस बल के साथ बरामद किया।