
औरंगाबाद। अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में माली थाना की पुलिस द्वारा बालू से लदे एक ट्रैक्टर के साथ चालक को पकड़ा गया है। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अवैध बालू कारोबार पर प्रशासन काफी सख्त है। जिलें में खनन रोकने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाकर कारोबार में शामिल लोगों को नामजद किया जा रहा है तथा उनकी संपत्तियों जब्त कर काफ़ी जुर्माना वसूला जा रहा है। इसी सिलसिले में थाना क्षेत्र के इटावा सिमरी धमनी रोड में बाल विकास विद्यालय के समीप से एक अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर एवं चालक को पकड़ा गया है जिसकी पहचान नारारीकला थाना क्षेत्र के सोबेखाप गांव निवासी रविकांत कुमार के रूप में की गयी है। गिरफ्तार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है। वहीं यह कार्यवाई एसआई विजय पासवान के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के सहयोग से की गयी।