
डी.के यादव
गया। कोंच थाना क्षेत्र के उतरैन गढ़ से दो लोगों को कोंच पुलिस ने शराब के मामले में गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कांड संख्या 329/21 के मामले में कुछ दिन से फरार चल रहे देवंती देवी उर्फ जयमंती देवी तथा सुरेंद्र चौधरी के घर से कुछ दिन पहले शराब बरामद किया गया था। उसी कांड में कोंच पुलिस ने उतरैन गढ़ के उसके घर से दोनों लोगों को पकड़ा गया जिसे एसआई दीनानाथ यादव ने पुलिस बलों के साथ पकड़ कर थाने लाया और कोविड -19 जांच कराकर जेल भेज दिया गया।
2 Comments