
डी.के यादव
गया। कोंच बस स्टैंड स्थित रोड पर नाले का निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण आस पास के मोहल्लों और बाजारों में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जिसके चलते कोंच बाजार के बस स्टैंड के पास पिछले कई दिनों से पानी की निकासी न होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़क पर भर गया है।जिसके कारण दर्जनों दुकानों के सामने गंदा पानी जमा होने के कारण व्यापारियों की दुकानदारी में भी नुकसान हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले करीब 15 दिनों से कोंच मोड़ पर नाले के निर्माण का कार्य चल रहा है।जिसके कारण पिछले कई दिनों से बाजार में गंदा पानी बीच सड़क पर भरा है। लोगों ने बताया कि कर्मचारियों ने यहां आजतक आकर भी नहीं देखा। बाजार से रोज सैकड़ों दो पहिया चार पहिया वाहन लिए लोग भी गुजरते हैं जिन्हें मजबूरन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं कोंच बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को भी गंदे पानी से ही होकर गुजरना पड़ता है। वैसे भी इन दिनों महामारी का समय चल रहा है जिसके लिए स्वच्छता जरूरी है लेकिन जिस तरह मार्किट में पिछले कई दिनों से गंदा पानी भरा है और गंदे पानी में अक्सर गंभीर बीमारियों वाले बैक्टीरिया भी उत्पन्न हो जाते हैं जिससे इंकार नहीं किया जा सकता है। यही कारण है कि वहां दुकान करने वाले दुकानदारों में भी बीमारियों का भय बना हुआ है।गंदे पानी की वजह से मार्किट में दुकानदारों का जीवन पिछले कई दिनों से पूरी तरह अस्त व्यस्त है।