
सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार होगें नए अंबा थानाध्यक्ष
औरंगाबाद। औरंगाबाद ज़िले के अंबा थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार भारती को पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने निलंबित कर दिया है। आरोप है की थानाध्यक्ष सरकार के नियमों को ताक पर रखकर शराब माफियाओं के साथ गठजोड़ की बात सामने आयी है। मिली जानकारी मुताबिक अंबा थाना की पुलिस द्वारा कुछ दिन पहले एक लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी जिसमें थानाध्यक्ष द्वारा बनाई गई सूची में कई तथ्यों को छुपाया गया था। इस मामले की सूचना एसपी को प्राप्त हुई। इसके बाद अंबा थानाध्यक्ष के खिलाफ़ यह कार्यवाई की गयी। इधर इस कार्यवाई के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अब नये अंबा थानाध्यक्ष के रूप में एसआई नरेंद्र कुमार पदभार ग्रहण करेगें। फिलहाल वह पुलिस केंद्र में पदस्थापित हैं। गौरतलब हैं कि आरोप के बाद एसपी ने जांच की जिम्मेदारी सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी को दी थी। वहीं उन्होंने जांच के क्रम में पाया कि थानाध्यक्ष ने शराब से जुड़ी साक्ष्यों को छुपाया है। इसके बाद एसडीपीओ द्वारा प्राप्त जांच प्रतिवेदन अवलोकन करने के बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया है।