
औरंगाबाद। शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में फेसर थाना की पुलिस द्वारा एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। इस बात की जानकरी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि वाहन जांच के दौरान मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के फेसरा गांव की तरफ से आ रहे दो बाइक सवार को रोक कर तालाशी ली गयी जिसमें बोरा से भरें 200 एवं 400 एमएल के पाउच के अलावा, सवार के दलान पर छापेमारी की गयी जिसमें देसी शराब बरामद किया गया है जिसमें कुल 138 लीटर हैं। मामले में चालक को गिरफ्तार किया गया जबकि बाइक पर पीछे बैठा सवार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं पूछ ताछ करने पर गिरफ्तार चालक ने खुद को फेसरा गांव निवासी 25 वर्षीय पिन्टू कुमार बताया है। जबकि फरार बाइक सवार की पहचान उस गांव निवासी 26 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार सिंह के रूप में की गयी है। इन दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार बाइक सवार को जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार की छानबीन की जा रही है। जब्त बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 26 सी 2564 है।