
डी.के यादव
गया। कोंच थाना अंतर्गत करमा गांव से दो शराबियों को कोंच पुलिस ने पकड़ कर बुधवार को जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि करमा गांव में शोरगुल मचा रहे दो शराबी को कांड संख्या 352/21 में संतोष पासवान एवं संतोष कुमार ग्राम करमा थाना कोंच जिला गया का निवासी है। उसे एसआई मनोज कुमार के द्वारा पुलिस बलों के साथ पकड़ कर थाने लाया गया और कोविड 19 का जाँच कराकर मध निषेध धारा के तहत जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष की माने तो उत्पाद विभाग व पुलिस प्रशासन शराबबंदी कानून को प्रभावी तरीके से सख्त बनाये रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। फिर भी जो भी लोग इस धंधे में पकड़े जायेंगे। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।