
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पुलिस ने एन एच 139 तरारी मोड़ के पास से एक निजी बस से 16 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज श्रीकांत कुमार हसपुरा थाना क्षेत्र के नरसन गांव का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि औरंगाबाद की ओर से आ रहे एक बस में एक शराब धंधेबाज शराब लेकर आ रहा है जिस पर सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर बस की तलाशी ली और श्रीकांत कुमार के झोला एवं बैग से अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गयी।