
औरंगाबाद। 15वें वित्त आयोग से मदनपुर प्रखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वार में चारदीवारी का निर्माण कराया गया था जिसका शुक्रवार को ज़िला पार्षद शंकर यादव ने उद्घाटन किया। गौरतलब हैं कि इस विद्यालय में 15 किलोमीटर दूरी तय कर छात्र- छात्राएं पढ़ने आते हैं। उक्त विद्यालय में दो हज़ार से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित हैं।
जहां विद्यालय अंतर्गत चारदीवारी निर्माण को लेकर पूर्व में मांग की गई थी जिसके आलोक में ज़िला पार्षद ने 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष टाइड मद से निर्माण करवाया। मौके पर ज़िला पार्षद ने कहा कि चारदीवारी निर्माण से विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षक को सुरक्षा के साथ पढ़ाई में काफी सहूलियत होगी। वहीं इसके अलावा उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है तथा नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया।







