
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में देव थाने की पुलिस द्वारा खेमचन बिगहा गांव से शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले में उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक काले रंग के बैग में 15 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पूछ-ताछ करने पर उसने खुद को गया जिला के डुमरिया थाना क्षेत्र के महुलिया गांव निवासी रवि रंजन कुमार (19 वर्ष ) बताया है जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
3 Comments