
औरंगाबाद। सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी। मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के बम्हौरी गांव निवासी जगदिश यादव के पुत्र चंद्रभुषण के रूप में की गयी है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि ग्रामिणों द्वारा मिली सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस व स्वजनों सहयोग से घायल को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था की रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बारे में बताया जाता है कि बाइक सवार किसी काम से जा रहा था की गंजेड़िया स्थान एक चार पहिये वाहन की चपेट में आ जाने से वह एक पेड़ से जा टकराया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया जिसमें उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।