
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों से शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। एक शराब धंधेबाज की बाइक भी जब्त की गयी है। दोनों कार्रवाई एएसआई मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गयी। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि छत्तर दरवाजा के पास से कांदु राम की गड़ही निवासी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से बैग में रखा हुआ 375 एम एल का 23 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि वह पुराना शहर किला की ओर से एक बाइक पर एक काला रंग के बैग में शराब रखकर आ रहा है। पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर वह तेजी से भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पुलिस ने उक्त शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करते हुये उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया। दूसरी कार्रवाई दाउदनगर शहर के महिला कॉलेज के पास की गयी, जहां वार्ड संख्या 15 गोला रोड निवासी सलाउद्दीन को तीन बोतल तीन सौ एम एल के देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।