
औरंगाबाद। शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में कसमा थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बक्सी बिगहा मोड़ से छापेमारी के दौरान बाइक के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि सूचना के आलोक में उस जगह की गयी छापेमारी में 30 लीटर देसी शराब के साथ सोनरचक गांव निवासी उदय यादव (30) को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह पूर्व में शराब के मामले में अभियुक्त रहा हैं और कई बार जेल जा चुका है। इसके पास से एक हीरो सिलेंडर बाइक बीआर 26 एन 2630 जब्त किया गया है।