विविध

जिलास्तरीय बैडमिंटन के अंडर एलेवेन में राजनंदनी व ताहिर ने मारी बाज़ी, राज्यस्तरीय खेलों में लेंगे भाग

औरंगाबाद। बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल राउंड रविवार को शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें जिले के सभी स्कूल जैसे केन्द्रीय विद्यालय, जीडी गोयनका, महेश एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर, माउन्ट कार्मेल, रोज वर्ड सहित सभी स्कूलों से आए खिलाड़ियों ने अपने अपने प्रतिद्वंदियों के साथ फाइनल खेला। यह टूर्नामेंट विगत कुछ दिनों से चल रहा है जिसमें आज यह फाइनल राउंड था।

इस टूर्नामेंट से बालिका ग्रुप में केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद के राजनंदनी मिश्रा को गर्ल्स अंडर एलेवेन के तहत विजेता और अनुष्का सिंह को उपविजेता घोषित किया गया। वहीं बॉयज अंडर एलेवेन में ताहिर खान को विजेता और आर्यन मिश्रा को उपविजेता, गर्ल्स अंडर नाइन में कुमकुम राजपूत विजेता एवं वैभवी को उपविजेता बॉयज अंडर नाइन में विश्वास नव्या को विजेता एवं विहान सिन्हा को उप विजेता घोषित किया गया।

जिला बैडमिंटन एसोशियन के अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता ने पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि खेल को बढ़ावा देना इस एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य है ताकी स्वस्थ समाज का विकास हो। एसोसिएशन के सचिव महबूब आलम ने भी कहा कि जिला स्तरीय चयनित खिलाड़ी को जिला के तरफ से राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पटना भेजा जाएगा।

यह टूर्नामेंट पुरे राज्य के सभी जिलों में स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य डॉ राजीव कुमार, संयुक्त सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष नन्द किशोर प्रसाद, गौरव अकेला, केंद्रिय विद्यालय के पीटी अध्यापक अवधेश पाण्डे ने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer