
औरंगाबाद। शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में कुटुंबा थाना की पुलिस द्वारा 120 लीटर देसी शराब बरामद किया गया जिसमें एक कारोबरी भी गिरफ्तार किया गया जबकि तीन फरार हो गये। इस बात की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर चलाएं जा रहे जांच अभियान में लभरी गांव से 300 एमएल के 400 बोतल कुल 120 लीटर टनाका देसी शराब बरामद किया गया है। वहीं, मामले में सिमरी गांव निवासी 24 वर्षीय छोटू कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन लोग फरार हो गये। इसी सिलसिले में तीन बाइक भी जब्त किया गया है। इधर उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज एक को जेल भेज दिया गया और तीन की छानबीन की जा रही है।