
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर थाना क्षेत्र के जट्टा बिगहा गांव से डेढ़ लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज राम कृपाल सिंह जट्टा बिगहा गांव का निवासी बताया जाता है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उसके द्वारा धान के खेत में शराब रखकर बिक्री की जा रही है। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखकर भागने लगा, उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। उसके पास से करीब डेढ़ लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।