
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पुराना शहर स्थित ज्ञान ज्योति शिक्षण केंद्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता निदेशक डॉ चंचल कुमार ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। स्कूल खुलने के बाद भी कुछ अभिभावक आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। वैसे अभिभावकों को चिन्हित कर उनके बच्चों को कुछ समय के लिये उनकी संस्था द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान किया जायेगा। ताकि उनके बच्चे शिक्षा से दूर नहीं हो। आज सभी शिक्षकों को ऐसी सोच लानी चाहिये। जानकारी के अभाव में बच्चे अपने लक्ष्य से दूर रह जा रहे हैं। उन्हें समय पर शिक्षा से जुड़ी हर कड़ी को बताना जरूरी है। मौके पर मो. सलाउद्दीन एवं कौशल सिंह मौजूद रहे।