
औरंगाबाद। सूचना के आधार पर बारूण थाना की पुलिस द्वारा 480 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभिमान में गुप्त सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के सिरिस गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आलोक में की गई छापेमारी में उस जगह से 300 एमएल के 1600 बोतल कुल 480 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। साथ में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।