
औरंगाबाद। देव थाना की पुलिस द्वारा शुक्रवार को शराब में संलिप्त दो व्यक्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के देव किला के समीप एक युवक को नशे की हालत में हंगामा कर रहा है, जिसे गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के जमुना नगर निवासी राजू कुमार के रूप में की गई है। वहीं अन्य मामले में 375 एमएल के दो बोतल इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी निरंजन कुमार उर्फ पप्पू सिंह के रूप में की गई है। इन दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
신림룸싸롱,신림에서 가장 저렴한 주대와 깔끔한 시설로 1위 셔츠룸을 유지하고있는 줄넘기입니다.
항상 최선을 다해 모시겠습니다.
a skipping rope that maintains the No. We will always do our best to serve you.