
औरंगाबाद। दुर्गा-पूजा व पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए रिरियप थाना की पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान एक ऑटो पर लदे महुआ बोरा जब्त किया गया है। चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक ऑटो को रोककर तलाशी ली गयी तो 21 बोरा महुआ बरामद किया गया। साथ में चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक से पूछ ताछ करने पर उसने खुद को पटना ज़िले के इस्माइलपुर निवासी रविंद्र कुमार बताया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।