
डी.के यादव
गया। शराब के खिलाफ चलाए जा रहे हैं, जांच अभियान में आँती थाना की पुलिस द्वारा लगातार शराब के सेवन वितरण व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में तिनेरी पंचायत अंतर्गत ग्राम खटनही निवासी दो व्यक्ति को शराब की नशे में गाली गलौज तथा हंगामा करते हुए पकड़े गए जिन्हें ब्रीथ एनालाईजर से जांच करने पर नशा की पुष्टि की गई। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्रमोद यादव (36) और अर्जुन मिस्त्री (45) मिस्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष की माने तो इस जद में जो भी पकड़े जाएगें उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाई की जाएंगी।