
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर रिसियप थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान रिसियप बाजार से शराब से लदे एक मारूती ऑल्टो को जब्त किया गया है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। मामले में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि करीब 8 बजें वाहन जांच के दौरान एक जेएच-01 एम -2190 नंबर की मारूती कार को रूकने का इशारा किया गया तो चालक पुलिस को देख कार खड़ी कर अंधेरे का फ़ायदा उठा कर भागने में सफल रहा। इधर कार की तालाशी में 300 एमएल का 750 बोतल कुल 225 लीटर तनाका शराब बरामद किया गया है। जब्त कार के आधार पर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही हैं।
One Comment