
डीके यादव
गया। कोंच पुलिस ने उतरैन गांव के दो घरों से 10 लिटर देशी महुआ शराब बरामद किया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उतरैन गांव के देवंती देवी और सुरेंद्र चौधरी के घर से 10 लिटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। वहीं, पुलिस को देख देख दोनों घरों से फरार हो गये। दोनों के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।