
औरंगाबाद। देव थाना की पुलिस द्वारा शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान देव बाजार के सोती मुहल्ला निवासी 22 वर्षीय शुभम कुमार के रूप में की गयी है जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में सूचाना के आलोक में थाना क्षेत्र के जीवन बिगहा मोड़ पर टीभीएस लूना को रोककर तलाशी ली गई तो सवार के पास से 300 एमएल के 35 बोतल टनाका देसी शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।