
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर सीओ विजय कुमार ने शहर में चलाये गये अभियान के दौरान चुनाव चिन्ह का झंडा लगे हुये आठ बाइकों को जब्त किया है। सीओ ने बताया कि मौलाबाग शिव जी मंदिर के पास के ऑटो बाइक जब्त किये गये हैं। बाइक को जब्त करते हुये थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। सभी बाइक चालकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दाउदनगर थाना में दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के इन बाइक चालकों द्वारा प्रत्याशियों के चुनाव चिंह का झंडा लगाया गया था, जिसे जब्त करते हुये नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।