
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव को लेकर ढीबरा थाना की पुलिस द्वारा चलाएं जा रहे वाहन जांच अभियान में थाना क्षेत्र के बेढ़ना नहर पुल से शराब के साथ महिला-पुरुष को गिरफ्तार कर लिये गये जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर अपराध नियंत्रण को लेकर चलाएं जा रहे वाहन जांच अभियान में बेढ़ना नहर पुल पर एक बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गयी तो उनके पास से 300 एमएल के 100 बोतल कुल 30 लीटर देसी शराब बरामद किया। पूछ ताछ करने पर पता चला की कारोबारी ओबरा बाजार निवासी विनय कुमार चौधरी है और महिला भी उसकी पड़ोसी थी जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया। इनके पास से एक बाइक जब्त की गयी है।
One Comment