
औरंगाबाद। दो बाइक पर लदे 120 लीटर देसी शराब के साथ सलैया थाना की पुलिस द्वारा रविवार को तीन कोरोबारी गिरफ्तार किये गये है जिनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर शराब के सेवन, वितरण और परिवहन के खिलाक चलाएं जा रहे जांच अभियान में सोनारचक मोड़ और तेतरियां मोड़ से शराब से लदे दो बाइक पर से 300 एमएल के 120 लीटर टनाका देसी शराब जब्त किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी संजय कुमार एवं रविंद्र कुमार सोनारचक गांव के रहने वाले है जबकि वहीं दिलदार कुमार गया जिला के परैया थाना के भट बिगहा गांव निवासी हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इनके विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है। वहीं अन्य मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि तेतरियां मोड़ से दो ओवर लोडेड हाइवा जब्त किया गया जिनके विरुद्ध जुर्माना लगाया गया है।