
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के कारोबार पर सख्ती से अभियान चलाएं जाने के मद्देनजर घर के सामने शराब बेचती दो महिलाएं 19.8 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार की गयी है, जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। यह मामला माली थाना क्षेत्र के अजनिया से शोभा देवी के पास से 300 एमएल के 35 बोतल देसी शराब और वहीं, बैरिया से बेबी देवी के पास से 300 एमएल के 31 बोतल देसी शराब बरामद किया गया है। मामले में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार चलाएं जा रहे समकालीन अभियान में सूचना प्राप्त हुआ की उस जगह पर शराब का धंधा किया जा रहा है जिसके आलोक में एसआई दशरथ यादव के नेतृत्व में महिला सिपाही प्रीति कुमारी एवं चुनचुन कुमारी के सहयोग से घर के आगे शराब रखकर बेच रही दोनों महिला को 19.8 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके बाद दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब एक अभिशाप है। इससे न जाने कितनी महिलाओं के घर बर्बाद हो गए। किसी का सुहाग उजड़ गया, तो किसी के बुढ़ापे का सहारा छिन गया। इन सब के बावजूद समाज की तस्वीर चौंकाने वाली है। कई महिलाएं अब पुरुषों के साथ इस धंधे में लिप्त हैं। कोई हथकढ़ शराब तैयार कर रही है तो, कोई खुलेआम अवैध रूप से शराब बेच रही है। यानी आजीविका का साधन बना रखी है जिससे वह बदनामी का दंश भी झेल रही और ना चाहते हुए भी बच्चे व उनके परिजन भी इस धंधे में संलिप्त होते जा रहे।