
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव को शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में शुक्रवार को अंबा थाना की पुलिस द्वारा शराब से लदे टाटा मैजिक वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चालक के खिलाफ़ अग्रिम कार्यवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भारती ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर शराब के खिलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में थाना क्षेत्र के ऐरका चेक पोस्ट से टाटा मैजिक वाहन पर लदे झारखंड निर्मित 300 एमएल 990 बोतल कुल 297 लीटर देसी शराब वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया है। इस मामले में एक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी पहचान बारूण थाना क्षेत्र के रामगुलाम बिगहा निवासी प्रमोद पासवान के रूप में की गयी है। चालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।