
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में आगामी 10 अक्टूबर को आई एम ए हॉल के प्रांगण में ‘कहां गए वो दिन’ पुस्तक का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस आशय की सूचना देते हुए जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “कहां गए वो दिन”का लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पण समारोह के मौके पर सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज भभुआ के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष गनौरी महतो,इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कुमार वीरेंद्र, मगध विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डॉ राम शकल बिंद, एमडी कॉलेज नौबतपुर के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ राम राज्य शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे।यह भी बताया कि जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभी पदाधिकारी इस मौके पर अपनी सहभागिता निभाएंगे।
One Comment