
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद की प्रमुख सामाजिक संस्था जनेश्वर विकास केंद्र प्रखंड इकाई औरंगाबाद की महत्वपूर्ण बैठक 10 अक्टूबर को औरंगाबाद जिले के धार्मिक स्थल सत्यचंडी धाम में आयोजित किया जाएगा। इस आशय की सूचना देते हुए जनेश्वर विकास केंद्र के मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि जिले की ख्याति प्राप्त धार्मिक स्थल सत्यचंडी धाम को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित एवं प्रसारित करने वास्ते, सत्य चंडी धाम में महोत्सव करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गयी है। कहा कि बैठक में जिले के बुद्धिजीवी, समाजसेवी अपनी सहभागिता निभाएंगे। पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सत्यचंडी धाम के बारे में बताया कि यह स्थल प्राकृतिक सुषमा से आच्छादित है।मंदिर में स्थापित प्रतिमा सुंदर एवं मनोहारी है। दर्शन मात्र से मानव मन भावविभोर हो जाता है।