
औरंगाबाद। सिमरा थाना की पुलिस द्वारा बुधवार को शराब के साथ दो लोग को गिरफ्तार किया गया है। साथ में एक बाइक भी जब्त किया गया है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि शराब के खिलाफ व अपराध नियंत्रण को लेकर चलाएं जा रहे जांच अभियान में थाना क्षेत्र के लोदीदोहर से दो बाइक सवार को रोकर तालाशी ली गयी तो उनके पास 300 एमएल के 190 बोतल टनाका कुल 57 लीटर देसी शराब बरामद किया गया जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। पूछ ताछ करने पर दोनों ने खुद को कुटुंबा थाना क्षेत्र के सुही गांव निवासी अभिषेक कुमार सिंह एवं धनंजय मेहता बताया है। इनके पास बिआर 26 सी 5056 की हीरो होंडा सीडी डीलक्स बाइक जब्त किया गया है। दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।