मगध हेडलाइंस

प्रेस विज्ञप्ति

 

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पारा विधिक स्वयं सेवकों को द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में दिनांक 02.10.2021 को गॉंधी जयन्ती के अवसर पर शुरू किये गये अमृत महोत्सव के तहत विविध कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज दिनांक 06.10.2021 को ग्राम-पहरपुरा, थाना-हसपुरा, जिला-औरंगाबाद अर्द्ध विधिक स्वयं सेवक उपेन्द्र कुमार के द्वारा वृहत जागरूकता कार्यक्रम चलाकर वृद्धजनो के अधिकार और योजना विषय पर क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया गया। उनके द्वारा कार्यक्रम अन्तर्गत राजकीय मध्य विद्यालय पहरपुरा हसपुरा में उपरोक्त विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के विशिष्ट लोग तथा आमजन इनसे सम्बन्धित अधिकारों से लाभान्वित हुए। विदित हो कि श्री प्रणव शंकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जिले में अमृत महोत्सव के तहत श्रृखंलाबद्ध कार्यक्रम के तहत विभिन्न दुरस्त क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगो को विधिक रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश अर्द्ध विधिक स्वयं सेवकों को दिया गया है जिसके अन्तर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी के तहत दिनांक 07.10.2021 को नान्हु विगहा थाना दाउदनगर में अनुसूचित, जनजाति के अधिकार सम्बन्धित विषय पर जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा। सचिव ने अधिक से अधिक लोगो से उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने तथा इससे लाभान्वित होने का अपील किया गया।

Related Articles

One Comment

  1. Pingback: Tikka guns

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer