
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। खनन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दाउदनगर-नासरीगंज सोन पुल के नीचे से बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि खनन विभाग एवं पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के क्रम में सोन पुल के नीचे से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। दोंनो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है। दोनों ट्रैक्टर का चालक भागने में सफल रहा। जब्त किये गये दोंनो ट्रैक्टरों के मालिक और चालक के खिलाफ दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।