
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर ज़िले के विभिन्न थानों द्वारा चलाएं जा रहे शराब जांच अभियान में खुदवां थाना की पुलिस द्वारा बुधवार को थाना गेट के सामने की जा रही वाहन जांच के दौरान पचरुखीया तरफ से आ रहे दो बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया लेकीन बाइक सवार पुलिस को देख पुनः पचरुखीया के तरफ भागने लगें जिसे पुलिस ने पिछा कर एक बाइक सवार को घर दबोचा जबकि दूसरा नहर में कुद कर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि ए एस आई राम केश्वर उरांव के नेतृत्व में थाना गेट के सामने की जा रही वाहन जांच में एक बाइक सवार को 100 एमएल के 05 बोतल कुल 500 एमएल देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान खुदवा निवासी 20 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में की गयी है जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। मामले में एक बाइक जब्त की गयी है।