
औरंगाबाद। सूचना के आलोक में रिसियप थाना की पुलिस द्वारा शराब के साथ एक अपाची बाइक सवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में 300 एमएल के 42 बोतल शराब के साथ एक अपाची बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया है। पूछ-ताछ करने पर बाइक सवार ने खुद को मिर्जापुर गांव निवासी विकास राम बताया है जिसके विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया।