
औरंगाबाद। देव थाना की पुलिस द्वारा शराब की डिलीवरी करते एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि शराब के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में थाना क्षेत्र के देव बाज़ार के सोती मुहल्ला से सात बोतल टनाका देसी शराब के साथ उस मुहल्ला निवासी अरबिंद सिंह को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि वह युवक मुहल्ले में धूम-धूम कर शराब बेचा करता था जिसके विषय में पूर्व में सूचना मिली थी। इसी आलोक में छानबीन की गई तो वह रंगे हाथों पकड़ा गया जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।