
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। कांस्यकार पंचायत समिति के सदस्यों ने दाउदनगर थाना परिसर में पहुंचकर जिउतिया पर्व के अवसर पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिये थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा को सम्मानित किया उन्हें अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समिति के सचिव सुभाष चंद्र कांस्यकार ने कहा कि पुलिस द्वारा बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया। धीरज कसेरा ने कहा कि उनकी समिति ने प्रशासन की उम्मीदों को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने शहर वासियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि जिउतिया संस्कृति को बचाये रखने में दाउदनगर शहर के लोगों का योगदान रहा है, जिसके कारण से यह परंपरा प्राचीन काल से चलती आ रही है. मौके पर प्रमोद कांस्यकार, अमरनाथ कांस्यकार, महेश कांस्यकार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।