
डीके यादव
गया। कोंच थाना क्षेत्र के कनौसी गांव के डोमन दास पिता स्वर्गीय गणेशी दास के द्वारा कोंच थाना में आवेदन देकर 5 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। गणेशी दास ने आवेदन में बताया है कि चुनाव को लेकर आपसी झगड़ा हो जाने में कान कटने का बात प्रकाश में आया है। वहीं, कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कोंच थाना क्षेत्र के कनौसी गांव से मारपीट करने को लेकर गणेशी दास के द्वारा एक आवेदन दी गइ थी और गणेशी दास के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।जिसका कांड संख्या 316/21 में पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें नागेश्वर दास, कृष्णा दास, भीम दास, राम केवल दास, कन्हाई दास के द्वारा सभी चुनाव को लेकर गणेशी दास के साथ मारपीट करने के आरोप में नामजद अभियुक्त बनाया गया है।