
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव में विजय जुलूस के दौरान हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए है। यह मामला नबीनगर थाना क्षेत्र के नाउर पंचायत के खड़ीया गांव है। जहां विजय जुलुस के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमें दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह बताया कि मारपीट को लेकर दो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। इसमें एक पक्ष अमलेश सिंह जबकि दूसरा पक्ष उपेन्द्र यादव है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।