
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में बारूण थाना की पुलिस द्वारा देसी टनाका शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामले में थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था कायम करने के लिए शराब के खिलाक चलाएं जा रहे जांच अभियान में सूचना के आधार पर सन्थुआ मोड़ से 435 लीटर देसी टनाका शराब के साथ एक 30 वर्षीय कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के इनेया गांव निवासी अरूण मेहता के रूप में की गयी है जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इसके पास से एक मारूति स्वीफ्ट कार भी बरामद किया गया है।