
औरंगाबाद। कुटुंबा थाना की पुलिस द्वारा 52.5 लीटर देसी टनाका शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के संडा से सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने 300 एमएल के 175 बोतल कुल 52.5 लीटर तनाका देसी शराब के साथ डिहरी ऑन सोन निवासी 20 राजगिर कुमार सिंह व छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक स्पेलेंडर प्रो बाइक भी जब्त किया गया है। इन दोनों की उम्र करीब 20 वर्ष होगी जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।